Sports

निशानेबाजी : विश्व कप की 10 मी. एअर राइफल स्पर्धा में रवि को कांस्य

गुआडालाजारा (मेक्सिको), 5 मार्च (आईएएनएस)| भारत के रवि कुमार ने यहा जारी निशानेबाजी विश्व कप की 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। रवि का विश्व कप में यह पहला कांस्य है जबकि इस प्रतियोगिता में भारत को चौथा पदक मिला है। पुरुष वर्ग में इससे पहले भारत के शाहजार रिजवी ने स्वर्ण और जीतू राय ने कांस्य जीता था। इससे पहले महिला 10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा में मेहुली घोष ने कांस्य पदक हासिल किया था।

रवि ने रविवार को कुल 226.4 अंक हासिल किए। भारत के ही दीपक कुमार ने अच्छी प्रतिस्पर्धा की। फाइनल में दीपक चौथे स्थान पर रहे।

10 मीटर एअर राइफल स्पर्धा के अलावा भारत की मनु भाकेर और यश्वसनी सिंह देसवाल ने महिलाओं की 10 मीटर एअर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।

मनु ने जूनियर क्वालीफाईंग वर्ल्ड रिकार्ड स्कोर (572) के साथ पांचवां स्थान हासिल किया जबकि देसवाल ने 571 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया।

=>
=>
loading...