Sports

फीफा अध्यक्ष गियानी 29 मार्च को करेंगे उरुग्वे दौरा

GettyImages-512430114

मोंटेवीडियो | फीफा के नवनियुक्त अध्यक्ष गियानी इनफांटिनो मार्च में उरुग्वे का दौरा करेंगे। उरुग्वे फुटबाल संघ (एयूएफ) ने सोमवार को यह घोषणा की। मीडिया के अनुसार, एयूएफ के अध्यक्ष विल्मार वाल्देज ने कहा, “आज (सोमवार)टेलीफोन पर इसकी पुष्टि हो गई है कि 29 मार्च को गियानी पेरू के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उरुग्वे का दौरा करेंगे।” वाल्देज ने कहा कि गियानी (45) ने फीफा का अध्यक्ष बनने के बाद उनसे कहा था कि वह मार्च में उरुग्वे आएंगे।

एयूएफ 30 मार्च को अपनी 116वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। एयूएफ अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वह फीफा से सेंटेनारियो स्टेडियम के पुनर्निमाण परियोजना के लिए आर्थिक मदद के बारे में भी बात करेंगे। इस स्टेडियम को मोंटेवीडियो में हुए पहले विश्व कप मुकाबलों के लिए इस्तेमाल किया गया था। गियानी को शुक्रवार को फीफा का अध्यक्ष चुना गया था।

=>
=>
loading...