International

चीन से 1 अरब डॉलर ऋण के लिए बात कर रहा है पाकिस्तान : रिपोर्ट

इस्लामाबाद, 6 मार्च (आईएएनएस)| पाकिस्तान, चीन के वित्तीय संस्थानों से 1 अरब डॉलर की रकम विदेशी व्यवसायिक ऋण के रूप में लेने के लिए बातचीत कर रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बीच पाकिस्तान की सरकार ऋण की अवधि को लेकर सौदेबाजी में जुटी है और दोनों देशों के बीच मार्च तक करार हो जाने की उम्मीद है।

पाकिस्तान ने पिछले तीन महानों में इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चायना (आईसीबीसी) से 1 अरब डॉलर का कर्ज पहले भी लिया है।

वित्त मंत्रालय के प्रकाशन के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान की सरकार ने तीन चीनी वित्तीय संस्थानों से 2.3 अरब डॉलर का कर्ज लिया।

दैनिक ने सूत्रों के हवाले से बताया कि कर्ज के अलावा पाकिस्तान विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट को थामने के लिए एक चीनी बैंक से 20 करोड़ डॉलर पाने की उम्मीद कर रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान सरकार ने वित्तपोषण के आसान लेकिन अपेक्षाकृत महंगे ोतों पर ध्यान केंद्रित किया है।

=>
=>
loading...