National

संसद के दोनों सदन लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

lok-sabha-759

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदन-लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह क्रमश: 15 और 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ गई। लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष द्वारा केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर हुए हंगामे के बाद स्थगित करनी पड़ी।

उल्लेखनीय है कि कठेरिया ने आगरा में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता की हत्या के बाद एक शोक कार्यक्रम में अपने भाषण में हिंदुओं को अपनी ताकत दिखाने के लिए ललकारा था। उनके इसी बयान के चलते उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठी। राज्यसभा की कार्यवाही भी इसी मुद्दे को लेकर हुए हंगामे की वजह से 10 मिनट के लिए स्थगित की गई।

=>
=>
loading...