Sports

राजस्थान करेगा लागोरी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप-2016 की मेजबानी

images (9)

नई दिल्ली | जनलोकप्रिय खेल लागोरी की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप-2016 की मेजबानी राजस्थान को मिली है। इस चैम्पियनशिप का आयोजन पुष्कर में मई में होना है। भारतीय लागोरी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव संतोष प्रह्लाद गुरव ने बताया कि 30 देशों में अपने पैर पसार चुके लागोरी की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के छठे संस्सकरण का आयोजन अजमेर के करीब पुष्कर में सात से नौ मई के बीच होगा। लागोरी महासंघ इस साल दिसम्बर में मुम्बई में विश्व कप का भी आयोजन करा रहा है। पहले इसका आयोजन जून में मुम्बई में होना था लेकिन कुछ कारणों से इसे दिसम्बर तक के लिए टाल दिया गया है।

भारतीय स्कूल गेम्स महासंघ से मान्यता प्राप्त इस खेल की इस साल की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पुरुष और महिला वर्ग की 24 टीमें हिस्सा लेंगी। गुरव ने बताया कि आने वाले दिनों में लागोरी का दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप आयोजित किया जाएगा, जिसमें पांच देश शिरकत करेंगे। पिछले कुछ महीनों से गुरव इस खेल को संचालित कर रहे हैं और अपने अथक प्रयास से उन्होंने इसे दुनिया के हर कोने में पहुंचाने का काम किया है। हाल ही में गुरव ने दुबई का दौरा किया था, जहां इस खेल पर परिचर्चा और शिविर आयोजित किया गया था। लागोरी को देश में लोकप्रियता दिलाने की मुहिम में जुटे गुरव ने कहा कि इसी साल सितम्बर-अक्टूबर में लागोरी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जाएगा। लागोरी प्रीमियर लीग का आयोजन इससे पहले भी किया जा चुका है।

=>
=>
loading...