Odd & WeirdRegional

मर्दानगी बढ़ाने में काम आती है ये छिपकली, कीमत BMW से भी ज्यादा

नई दिल्ली। बिहार के किशनगंज में एक दुर्लभ प्रजाति की छिपकली की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। इसका उपयोग मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाओं के निर्माण में होता है।

इस छिपकली का नाम ‘गीको’ या ‘टोको’ है। इस छिपकलियों की कीमत सुनकर आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे। बताया जा रहा है कि मार्केट में इन छिपकलियों की कीमत 2-3 करोड़ रु है।

इसके मांस से नपुंसकता, डायबिटीज, एड्स और कैंसर की परंपरागत दवाएं बनाई जाती हैं। इसका उपयोग मर्दानगी बढ़ाने के लिए भी किया जाता है। खासकर दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में इसकी बहुत ज्यादा मांग है। चीन में भी चाइनीज ट्रेडिशनल मेडिसिन में इसका उपयोग किया जाता है।

यह छिपकली दक्षिण-पूर्व एशिया, बिहार, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, पूर्वोत्तर भारत, फिलीपींस तथा नेपाल में पाई जाती है। जंगलों की लगातार कटाई होने की वजह से यह ख़त्म होती जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH