Sports

प्रीमियर लीग : चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से शिकस्त दी

लंदन, 11 मार्च (आईएएनएस)| चेल्सी ने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के खिलाफ होने वाले चैंपियंस लीग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग में क्रिस्टल पैलेस पर 2-1 की महत्वपूर्ण जीत दर्ज की। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, इस जीत के बाद कोच एंटोनियो कॉन्टे की टीम प्रीमियर लीग अंकतालिका में 5वें पायदान पर बरकरार है।

स्टैमफोर्ड ब्रिज पर शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में चेल्सी ने मेहमान टीम को शिकस्त दी।

मेजबान टीम के लिए पहला गोल विलियन ने 25वें मिनट में किया। इसके छह मिनट बाद, मार्टिन केली ने आत्मघाती गोल करके मेजबान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।

दूसरे हाफ में भी चेल्सी ने पैलेस के गोल पर हमला जारी रखा लेकिन पैलेस ने डिफेंस ने भी बेहतरीन खेल दिखाया।

क्रिस्टल के लिए पैट्रिक वैन आन्होल्ट ने 90वें मिनट में गोल जरूर किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पैलेस इस हार के बाद अंकतालिका में 18वें स्थान पर है।

=>
=>
loading...