International

इराक : हिंसा के दौरान फरवरी में गयीं 670 लोगों की जान

Residents gather at the site of a car bomb attack in Baghdad's Husseiniya district, April 25, 2013. At least eight people were killed and 23 wounded when a car bomb exploded in eastern Baghdad, police and medical sources said on Wednesday. REUTERS/Wissm al-Okili (IRAQ - Tags: CIVIL UNREST CRIME LAW) - RTXYZ6J

Residents gather at the site of a car bomb attack in Baghdad's Husseiniya district, April 25, 2013. At least eight people were killed and 23 wounded when a car bomb exploded in eastern Baghdad, police and medical sources said on Wednesday. REUTERS/Wissm al-Okili (IRAQ - Tags: CIVIL UNREST CRIME LAW) - RTXYZ6J

बगदाद । इराक में फरवरी माह में आतंकवादी हमलों, हिंसा और सैन्य संघर्ष के दौरान कुल 670 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1,290 अन्य घायल हो गए। इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमआई) ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि आंकड़ों के अनुसार 410 नागरिकों की मौत हुई, जबकि 1,050 अन्य घायल हो गए।

बयान में कहा गया कि इराक में संयुक्त राष्ट्र के दूत और यूएनएएमआई के प्रमुख जैन क्यूबिस ने इराक के पूर्वी प्रांत दियाला के मकदादिया शहर में एक अंतिम संस्कार के दौरान हुए आत्मघाती बम विस्फोट तथा अबू गरेब इलाकों और राजधानी बगदाद की सादर सिटी के बाजार में हुए हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है। क्यूबिस ने कहा, “इन हमलों का एक ही लक्ष्य था, इराक की एकता को तोड़ना।” उन्होंने इराक सरकार से इस तरह के अपराधों को अंजाम देने वालों के खिलाफ जल्द कड़ी करने के लिए कहा।यूएनएएमआई ने इससे पहले जनवरी माह में यहां संघर्षो तथा आतंकवादी हमलों में मरने वालों की संख्या 849 बताई थी, जिसमें 1,450 अन्य घायल हो गए थे।

=>
=>
loading...