Sports

पुरुष मुक्केबाज रियो ओलंपिक में नहीं पहनेंगे, प्रोटेक्टिव हेडगार्ड

rio-2016लंदन। रियो ओलंपिक 2016 में प्रतियोगिता के दौरान पुरुष मुक्केबाज ‘प्रोटेक्टिव हेडगार्ड’ नहीं पहनेंगे। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने इससे संबंधित नियम में बदलाव को मंजूरी दे दी है।

मीडिया के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने तीन साल पहले इस परिवर्तन को स्वीकार किया था। हालांकि महिला मुक्केबाजों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। महिला मुक्केबाज ‘प्रोटेक्टिव हेडगार्ड’ पहनना जारी रखेंगी। मुक्केबाजों ने 1984 में लॉस एंजेलिस में हुए ओलंपिक खेलों के बाद से प्रत्येक ओलंपिक खेलों में ‘प्रोटेक्टिव हेडगार्ड’ पहने हैं।

=>
=>
loading...