International

चीन में कैबिनेट फेरबदल की योजना पेश

बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)| चीन ने सरकार को अधिक सक्षम और सेवा केंद्रित बनाने के लिए मंगलवार को कैबिनेट में व्यापक फेरबदल की योजना पेश की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राज्य परिषद की संस्थागत सुधार योजना 13वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के मौजूदा सत्र में चर्चा के लिए पेश की गई है।

स्टेट काउंसलर वांग योंग ने कानून निर्माताओं को इस योजना के बारे में जानकारी दी।

इस फेरबदल के बाद राज्य परिषद में 26 मंत्रालय और आयोग होंगे। इसके साथ ही कुछ नए मंत्रालय होंगे, जिनमें प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय, पूर्वसैनिक मामलों का मंत्रालय और आपात प्रबंधन मंत्रालय शामिल हैं।

अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग एजेंसी, राज्य आव्रजन प्रशासन और बैंकिंग एवं बीमा नियामक आयोग सहित नए प्रशासन भी होंगे।

मंत्रीस्तरीय कैबिनेट प्रशासनों की संख्या घटाकर आठ कर दी गई है और उपमंत्रीस्तरीय इकाइयों की संख्या घटाकर सात कर दी गई है।

वांग ने कहा कि सुधार की इस योजना से आर्थिक प्रबंधन, बाजार पर्यवेक्षण, सामाजिक प्रबंधन, सार्वजनिक सेवा और पारिस्थितिकी एवं पर्यावरणीय सुरक्षा को लेकर सरकार की कार्यप्रणाली मजबूत होगी।

इस फेरबदल से चीन को उच्च गुणवत्ता की विकास दर के साथ आधुनिक अर्थव्यवस्था के निर्माण में भी मदद मिलेगी।

=>
=>
loading...