NationalTop News

पहले मिलाया पीएम मोदी से हाथ, फिर खतरे में डाल दी उनकी जिंदगी

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वाराणसी के दौरे पर आए थे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है साथ ही मामले पर जांच के आदेश दिए गए हैं।

दरअसल पीएम मोदी के वाराणसी दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम सोशल मीडिया पर जारी हो गया था। इसे एसपीजी ने गंभीरता से लेते हुए इसे सुरक्षा में चूक माना। इसको लेकर एसपीजी ने मंगलवार को जिला प्रशासन को लिखित शिकायत की।

सोशल प्लेटफॉर्म पर इस जानकारी को शेयर करने वाला युवक अनुपम कुमार पांडेय निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी के निर्देश पर युवक के खिलाफ मंगलवार रात ऑफिशियल सीक्रेट ऐक्ट के सेक्शन 5 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें इस युवक ने पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए फेसबुक पर तस्वीर भी अपलोड कर रखी है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए युवक के पिता जौनपुर में आयुर्वेद के चिकित्साधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। पूछताछ के दौरान परिवारीजनों ने दावा किया कि अनुपम दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली से जुड़ा था। तबीयत खराब होने के चलते वह वाराणसी आ गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH