National

श्रीनगर में मारे गए आतंकवादियों का संबंध आईएस से जुड़े समूह से

श्रीनगर, 16 मार्च (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादी इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध समूह से जुड़े थे। मुठभेड़ गुरुवार रात बलहामा इलाके में हुई थी।

पुलिस ने एक बयान में कहा, मुठभेड़ के दौरान मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान त्राल के रासिक नबी भट्ट और अवंतीपोरा के शबीर डार के रूप में हुई है।

यह दोनों आतंकवादी अंसार गजवतुल हिंद के सदस्य थे।

बयान के अनुसार, पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि यह दोनों पिछले साल इस समूह में शामिल हुए थे। आगे की जांच जारी है।

गोलीबारी के पहले इन आतंकवादियों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता के वाहन पर गोलीबारी की थी जिसमें उनका सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया था।

=>
=>
loading...