Business

SBI सुविधा: अब अपने मोबाइल से ATM कार्ड को करिए ऑन/ऑफ/ब्लाक, जानिए कैसे?

नई दिल्ली। काफी समय बाद बैंक से जुडी एक अच्छी खबर आई है। अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है तो आप खुश हो सकते है. जिसकी वजह है बैंक की ओर से मिलने वाली नयी सुविधा. इस सुविधा के अनुसार अब आप अपने ATM कार्ड को अपने मोबाइल से ऑन ऑफ या ब्लाक कर सकतें हैं.

सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दें तो ये पता चलेगा कि स्टेट बैंक ने एक ऐप जारी की है “क्विक” नाम से. यह ऐप आइओएस और एंड्राइड दोनों तरह के मोबाइल के लिए लांच किया है. इस ऐप के बारे में स्टेट बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी.

इस ऐप को शुरू करके आपको पहले इसमें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा. कार्ड खो जाने पर अपना कार्ड ब्लाक करने के लिए ‘ए.टी.एम. कार्ड ब्लॉकिंग’ आप्शन पर कार्ड के आखिरी 4 डिजिट एंटर करने पड़ेंगे. इसके लिए आपको कुछ चार्ज भी देना पड़ेगा.

अपने कार्ड को ऑन/ऑफ करने के लिए कार्ड के आखिरी 4 डिजिट ऐप के ‘ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड’ आप्शन में एंटर करके मनचाहे विकल्प ऑन/ऑफ को चुन सकतें हैं. इस ऐप से ग्राहकों को काफी सुविधा होगी.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH