International

जांच के लिए आस्ट्रेलिया ले जाया जाएगा एमएच370 का संदिग्ध मलबा

mh370

केनबरा । मोजाम्बिक के समुद्री तट पर मिले एक विमान के मलबे को जांच के लिए ऑस्ट्रेलिया ले जाया जाएगा, जिसके बारे में अनुमान जताया जा रहा है कि यह मलेशिया के लापता विमान एमएच370 का हो सकता है। आस्ट्रेलिया के बुनियादी ढांचे एवं परिवहन मंत्री डारेन चेस्टर ने गुरुवार को कहा कि यह मलबा धातु का एक मीटर लंबा टुकड़ा है, जो मोजांबिक तट पर मिला। मंत्री ने कहा, “इस मलबे को आस्ट्रेलिया लाया जाएगा, जहां आस्ट्रेलिया और मलेशिया के अधिकारियों सहित अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ इसकी जांच करेंगे।”

मोजाम्बिक के इनहांबाने प्रांत के विलान्कुलोस तट पर तीन दिन पहले एक स्थानीय मछुआरे ने यह मलबा देखा था। उस वक्त उसके साथ एक अमेरिकी पर्यटक भी थे। उन्होंने इसे बुधवार को मोजाम्बिक राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संस्थान को सौंप दिया। पिछले साल ला रियूनियन द्वीप पर एक विमान का पंख भी मिला था, जिसके बाद में एमएच370 के होने की पुष्टि की गई। गौरतलब है कि आठ मार्च, 2014 को कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा मलेशिया एयरलाइंस का विमान एमएच370 लापता हो गया था, जिसमें 239 लोग सवार थे। विमान के लापता होने के दो साल बाद भी दक्षिणी हिंद महासागर क्षेत्र में चल रहे खोज अभियान के बावजूद किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका है।

=>
=>
loading...