Sports

इस अफ्रीकी क्रिकेटर ने कोहली को कहा जोकर

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ रबाडा पर ऑस्ट्रेलया के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ दुर्व्यवहार को लेकर दो दिन का प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. उनके पक्ष में उतरे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल हैरिस ने कहा कि अफ्रीका दौरे के समय विराट कोहली का रवैया भी काफी आक्रामक था. वो किसी जोकर की तरह व्यवहार कर रहे थे लेकिन ICC ने उन पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाया.

आपको बता दें कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन रबाडा की गेंद पर स्टीव स्मिथ आउट हो गये. इसके बाद रबाडा यस यस करते हुए उनकी तरह दौड़े और उनका कन्धा स्टीव स्मिथ के कंधे से टकरा गया. जिसके लिए उनको 3 डिमेरिट अंक दिए गये फिर उनके डिमेरिट अंक 8 पहुँचने के बाद उन पर 2 दिनों का प्रतिबन्ध लगा दिया गया.

इससे पहले भी कगिसो रबादा पर खिलाडियों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए दण्डित किया जा चूका है. बांग्लादेश के खिलाडियों द्वारा मचाई गयी उदंडता और फिर ये घटना साफ़ साफ़ दर्शाती है कि वाकई क्रिकेट इस समय एक ख़राब दौर से गुज़र रहा है जहां अब खेल को इतर भी क्रियाकलाप होने लगे हैं.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH