Regional

सफाईकर्मी ने टॉर्च की रोशनी में किया महिला का ऑपरेशन, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

पटना। बिहार सरकार लाख दावा कर ले मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाने की लेकिन हकीकत इससे जुदा है। बिहार के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने मरीज की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए टॉर्च की रोशनी में एक महिला का ऑपरेशन कर दिया।

बताया जा रहा है कि अस्पताल में ऑपरेशन के समय बिजली नहीं थी और साथ ही जेनरेटर की व्यवस्था भी नहीं कराई गई। मामले के तूल पकडऩे के बाद अभी अस्पताल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सहरसा के सदर अस्पताल में एक महिला का ऑपरेशन टॉर्च की रोशनी में किया गया। ऑपरेशन के समय अस्पताल में बिजली नहीं होने और जेनरेटर की व्यवस्था नहीं होने के कारण टॉर्च की रोशनी में चिकित्सकों ने महिला का इलाज किया।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है। विडियो में साफ दिख रहा है कि तीमारदार डॉक्टर को टॉर्च की रोशनी दिखा रहे हैं और डॉक्टर महिला की जान से खिलवाड़ करते हुए ऑपरेशन कर रहा है। फिर भी मामले में अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH