National

फॉरवर्ड ब्लॉक के वरिष्ठ नेता अशोक घोष का निधन

 

download (1)

कोलकाता। अखिल भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक के वरिष्ठ नेता अशोक घोष का शहर के एक अस्पताल में गुरुवार को निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे और पिछले माह से जीवनरक्षक प्रणाली पर थे। गत दो फरवरी को श्वास नली के निचले भाग में संक्रमण होने के चलते घोष अस्पताल में भर्ती हुए थे। अस्पताल के अधीक्षक पार्थो भट्टाचार्य ने कहा कि बुधवार आधी रात से घोष की हालत काफी खराब होने लगी थी और गुरुवार पूर्वाह्न् 11.45 बजे उनका देहांत हो गया। घोष फॉरवर्ड ब्लॉक के वरिष्ठ नेता थे और पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के दशकों तक सचिव पद पर रहे।

=>
=>
loading...