Sports

शरणार्थी एथलीटों की 43 सदस्यीय टीम ओलम्पिक में भाग लेंगे

Refugee-Athletes-Can-Compete-in-Olympics

जेनेवा। विश्व भर में शरणार्थियों को राहत देते हुए अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक संघ (आईओसी) ने रियो ओलम्पिक में शरणार्थी एथलीटों की टीम के भाग लेने की घोषणा कर दी है। मीडिया के मुताबिक, आईओसी ने बुधवार को कहा कि उसने 43 खिलाड़ियों को विश्व भर में फैले लाखों शरणार्थियों को शुभ संदेश देने के लिए रियो खेलों में शामिल करने का फैसला लिया है।

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 5-10 एथलीट एक टीम में होंगे जो कि टीम रिफ्यूजी ओलम्पिक एथलीट्स के नाम से खेलेगी। अंतिम टीम की घोषणा जून के अंत में की जाएगी। टीम अगस्त में होने वाले ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में मार्च करेगी। बाक ने कहा, शरणर्थी टीम को रियो में शामिल कर हम विश्व भर में पहले शरणर्थियों के लिए एक अच्छा संदेश देना चाहते हैं।

=>
=>
loading...