International

सीरिया में बिजली गुल, इंटरनेट सेवाएं भी बाधित

beirut_2208_620_413_100

दमिश्क | सीरिया में गुरुवार को बड़े पैमाने पर बिजली गुल रही और इंटरनेट सेवाएं भी आंशिक रूप से बाधित रही। समाचार एजेंसी ‘सना’ ने बिजली मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से बताया कि बिजली गुल होने के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। मंत्रालय का रखरखाव दल दूरसंचार नेटवर्क को पहुंची अनभिज्ञ क्षति को ठीक करने की कोशिश कर रहा है।

=>
=>
loading...