International

यूक्रेन: 2,000 से अधिक बच्चों की मौत

Head of OCHA Obrien is interviewed by Ari

Head of OCHA Obrien is interviewed by Ari

संयुक्त राष्ट्र । यमन में सितंबर 2014 से शुरू हुए संघर्ष के बाद से अब तक 2,000 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के अंडर सेकट्ररी जनरल स्टीफन ओब्रायन ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल संघर्ष में अब तक 90 से अधिक बच्चों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हवाई हमले और गोलीबारी अनैतिक हैं। उन्होंने कहा, “चिकित्सा सुविधाओं और स्कूलों को निशाना बनाया जाना स्वीकार नहीं किया जा सकता।” संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यमन सरकार और उसके साझेदारों तथा हौती विद्रोहियों द्वारा पैदा की जाने वाली बाधाओं के कारण देश में मानवीय सहयोग पहुंचाने में देरी से हो रही है। उन्होंने सभी पक्षों से मानवीय सहायता के लिए एकजुट होकर बेरोकटोक काम करने की अपील की।

=>
=>
loading...