जम्मू | जम्मू जिले के आर. एस. पुरा सेक्टर में 50 मीटर लंबी सुरंग मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नवनियुक्त महानिदेशक के. के. शर्मा ने यहां शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। बीएसएफ की टुकड़ी को गुरुवार को गश्त के दौरान आर. एस. पुरा सेक्टर के एएमके क्षेत्र में 50 मीटर लंबी सुरंग मिली थी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, “भूमिगत सुरंग 50 मीटर लंबी है, जिसका दूसरा सिरा पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर समाप्त होता है।”
अधिकारी ने कहा, “इसकी ऊंचाई तीन से चार फीट है। इस सुरंग को सीमा पार से घुसपैठ को अंजाम देने के लिए बनाया गया। हमने अपनी तरफ का सिरा ढक दिया और पाकिस्तान रेंजर्स से इसे लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।” नवनियुक्त महानिदेशक शर्मा सुरंग के निरीक्षण के लिए जिले के दौरे पर हैं और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना कर रहे हैं। उनके साथ बीएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल आर. के. शर्मा भी हैं।