बीजिंग। तिब्बत का विदेशी व्यापार 2015 में 59.2 प्रतिशत लुढ़क कर पांच अरब युआन (8.61 करोड़ डॉलर) रहा। मीडिया के मुताबिक, तिब्बत का निर्यात 71.9 प्रतिशत घटकर तीन अरब युआन रहा है, जबकि आयात 114.4 प्रतिशत घटकर दो अरब युआन रहा है।इस गिरावट का एक प्रमुख कारण नेपाल में पिछले साल आया भूकंप है। इसकी वजह से झाम जाने वाला राजमार्ग अवरुद्ध हो गया था।
चीन और नेपाल के बीच सड़क मार्ग के जरिये यहां से करीब 90 प्रतिशत व्यापार होता है। तिब्बत 2006 से नेपाल का शीर्ष व्यापारिक साझेदार रहा है। साल 2014 में नेपाल के साथ तिब्बत का व्यापार 10 अरब युआन से अधिक रहा था, जो 2014 में तिब्बत के कुल विदेशी व्यापार का 90 प्रतिशत है।