मुंबई | पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा और उर्मिला मातोंडकर की शादी से काफी खुश हैं। बॉलीवुड की इन दोनों अभिनेत्रियों ने हाल ही में शादी रचाई है, जिस पर सुष्मिता ने काफी खुशी जताई है। एशिया स्पा 2015 अवार्डस समारोह में सुष्मिता ने कहा, “मैंने ट्विटर पर प्रीति को पहले ही बधाई दे दी है। मैं उसकी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
प्रीति और उर्मिला अच्छी इंसान हैं।” प्रीति ने एक मार्च को अमेरिका में वित्तीय सलाहकार के तौर पर कार्यरत जीन गुडएनफ के साथ शादी की है, वहीं उर्मिला ने तीन मार्च को व्यापारी और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की। अधिक उम्र में शादी पर सुष्मिता ने कहा, “यह बहुत अच्छा है कि महिलाएं देर से शादी पर विचार करने लगी हैं।”