International

सीरियाई संघर्ष विराम में 135 की मौत

syria-620x330काहिरा। सीरिया संघर्ष विराम के प्रथम सप्ताह के दौरान 135 लोगों की मौत हुई। यह संघर्ष विराम 27 फरवरी से सीरिया के कुछ हिस्सों में प्रभावी हो गया। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर हयूमन राइट्स (एसओएचआर) ने शनिवार को कहा कि पीड़ितों में विद्रोही लड़ाकों और इस्लामी गुटों के 45 लोग और 32 नागरिक शामिल हैं, जिनमें सात बच्चे और सात महिलाएं भी हैं।

सीरियाई शासन के कुल 25 सदस्य और राष्ट्रीय सुरक्षाबलों की भी मौत हो गई है। इसके अलावा पीपुल्स प्रोटेक्शन इकाइयों, नुसरा फ्रंट (एनएफ) और अन्य इस्लामिक गुटों के 33 लड़ाकों की भी मौत हो गई। गौरतलब है कि सीरिया में संघर्षविराम प्रभावित क्षेत्रों में 27 फरवरी से चार मार्च के बीच अधिकतर की मौत हवाई हमलों और संघर्षो में हुई है।

=>
=>
loading...