Entertainment

प्रतिभा जरूरी है, लेकिन उसे समर्थन मिलना भी उतना ही जरूरी है: साजिद

Sajid_Ali_Music_Composer-696x443

मुंबई। बॉलीवुड के संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के साजिद का कहना है कि प्रतिभा जरूरी है, लेकिन उसे समर्थन मिलना भी उतना ही जरूरी है। साजिद आगामी रियलिटी टेलीविजन शो ‘सा रे गा मा पा’ में निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। संगीतकार से जब पूछा गया कि किसी व्यक्ति को सफलता हासिल करने के लिए केवल प्रतिभा ही काफी है या समर्थन भी जरूरी है तो उन्होंने मीडिया से कहा, समर्थन भी उतना ही जरूरी होता है। बिना किसी समर्थन के कोई आगे नहीं बढ़ सक ता। हम सबके लिए यह जरूरी होता है।

साजिद-वाजिद का कहना है कि ‘सा रे गा मा पा’ में वे पूर्ण रूप से निष्पक्ष रहने की कोशिश करेंगे। साजिद ने कहा, मुझे नहीं लगता कि निर्णायक के रूप में किसी प्रकार का दबाव रहता है, लेकिन निष्पक्ष बने रहना जरूरी है। अगर आप अपने लिए सच्चे हैं, तो बेहतर तरीके से निर्णय ले पाएंगे और पक्षपात नहीं करेंगे। इस शो में साजिद-वाजिद के अलावा प्रीतम चक्रवर्ती और मीका सिंह भी निर्णायक के रूप में नजर आएंगे, जो प्रतिभागियों के कौशल को पहचानेंगे और उसे तराशेंगे।

=>
=>
loading...