मुंबई | फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान खान की आवाज बन चुके गायक नकाश अजीज का कहना है कि सुपरस्टार के साथ जुड़ना सपना सच हो जाने जैसा है। नकाश ने मीडिया से कहा, “मुझे लगता है कि ‘मैंने प्यार किया’ उन फिल्मों में से है जिसमें मैं बच्चा था, इसलिए जब मैंने होश संभाला तो मुझे पता है कि सलमान सुपरस्टार हैं और उनके साथ काम करना सपना सच हो जाने जैसा है।”
नकाश ने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में ‘सेल्फी ले ले रे’ नामक गीत गाया। वहीं उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘फैन’ का गीत ‘जबरा फैन’ गाया है। सलमान और शाहरुख दोनों के साथ काम करने के अनुभव के बारे में नकाश ने कहा, “तीनों खानों के लिए गाना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “जब मैं शाहरुख के सामने गया तो मैं खुद को संभाल नहीं सका और मैं यह देखकर हैरान था कि शाहरुख ने मुझे पहचान लिया और मेरा स्वागत किया।” मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित ‘फैन’ 15 अप्रैल को रिलीज होगी।