International

पाकिस्तान अदालत में आत्मघाती हमले में 8 लोगो की मौत

3gG18aeB2ffa8faa23e7bc954eba-3411420-The_dead_animals_are_primitively_stuffed_and_stacked_in_a_corner-a-84_1453476150667इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चारसद्दा जिले की एक स्थानीय अदालत में सोमवार सुबह एक आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें तीन पुलिसकर्मियों सहित आठ लोग मारे गए और 14 अन्य लोग घायल हुए हैं। जिला पुलिस अधिकारी सोहेल खालिद ने बताया कि सुबह करीब 11.20 बजे(स्थानीय समयानुसार) हुए इस आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

उप महानिरीक्षक सईद वजीर ने कहा कि हमलावर ने अदालत में घुसने की कोशिश की, लेकिन परिसर में मौजूद पुलिस ने उसे बीच में रोक लिया। उप महानिरीक्षक ने कहा कि हमला उस वक्त हुआ जब अदालत की दैनिक कार्यवाही चल रह थी। घायलों को पांच एंबुलेंस के जरिए एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में से कुछ ही हालत नाजुक है। इस आत्मघाती हमले में कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल किसी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है।

=>
=>
loading...