इस्लामाबाद । पाकिस्तान के खैबर पख्तनूख्वा प्रांत में एक आत्घाती हमले में दो पुलिस कर्मियों सहित आठ लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हुए हैं। समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट ने जिला पुलिस अधिकारी सोहेल खालिद के हवाले से बताया कि चारसद्दा जिले में एक आत्मघाती हमलावर ने एक अदालत परिसर में घुसने की कोशिश की। वहां मौजूद एक सुरक्षाकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान उसने स्वयं को उड़ा दिया।
जिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पतात में भर्ती कराया गया है। उधर, अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के प्रमुख जाहिद खान ने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न करने का आरोप लगाते हुए प्रांतीय सरकार की निंदा की। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि आत्मघाती धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज मीलों दूर तक सुनाई दी। बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर ली है। यह आत्मघाती विस्फोट कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा नेशनल एक्शन प्लान(एनएपी) लागू करने और देशभर में आतंकवादरोधी कदम उठाए जाने के बाद हुआ है। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर, 2014 में पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बाद एनएपी लांच किया गया। इसके लांच के बाद से अब तक 2,159 आतंकवादी मारे जा चुके हैं और 1,724 को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।