काबुल | पूर्वी अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत में हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 15 आतंकवादियों को मार गिराया गया। सरकार ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। मीडिया ने एक सरकारी बयान के हवाले से कहा, “खुफिया रिपोटरें से मिली जानकारी के बाद गठबंधन सेना के पायलटरहित लड़ाकू विमानों ने पिछली रात अछिन जिले में एक ठिकाने पर धावा बोलकर आईएस आतंकवादियों को मार गिराया।”
पाकिस्तानी सीमा के पास के इस जिले में पिछले कई महीनों से आईएस आतंकवादियों और सुरक्षा बलों (जिनकी मदद सरकार समर्थक स्थानीय नागरिक सेना भी कर रही है) के बीच घमासान लड़ाई देखने को मिल रही है। एक दूसरी घटना में ताखर प्रांत के दारकाद जिले के तीन गांवों में सुरक्षा बलों ने छह तालिबान लड़ाकों को मार गिराया जबकि सात अन्य घायल हो गए।