लागोस । नाइजीरिया के बाउची-जोस राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गई। पूर्वोत्तरी बाउची राज्य के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद हारूना ने कहा कि रविवार को डीएएफ ट्रक और टोयोटा हिऐस बस की टक्कर हो गई। बस में 18 लोग सवार थे। नाइजीरिया में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या सर्वाधिक है। खस्ताहाल राजमार्ग, अयोग्य वाहनों और यातायात नियमों का उल्लंघन ही ज्यादातर सड़क हादसों की वजह होते हैं।
=>
=>
loading...