Sports

एंटी-डोपिंग परीक्षण में फेल रही शारापोवा

maria sharapova

लॉस एंजेलिस । रूस की दिग्गज टेनिस स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने यहां सोमवार को बताया कि विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने उन्हें सूचित किया है कि वह जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन में हुए ड्रग टेस्ट में फेल हुई हैं। शारापोवा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह पिछले 10 साल से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण ‘मिल्ड्रोनेट’ नामक दवा ले रही हैं, जिसका ड्रग टेस्ट में परिणाम ‘पॉजीटिव’ आया है। मिल्ड्रोनेट को मिल्डोनियम नाम से भी जाना जाता है, जिसे मधुमेह या मैग्निशियम की कमी के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। इस दवा को इस साल निषिद्ध सूची में जोड़ा गया था।

विश्व की पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मारिया (28) के पास पांच ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। जनवरी में हुए आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेरेना विलियम्स से हारने के बाद उन्होंने अब तक किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया है। शारापोवा ने कहा, “मैं अक्सर बीमार रहने लगी थी और मुझमें मैग्निशियम की कमी हो गई थी। मेरे परिवार में पहले भी कई लोगों को मधुमेह की शिकायत रही है। मुझमें भी इसके लक्षण दिखने लगे थे और इसीलिए मैंने अन्य दवाओं के साथ इस दवा को लेना शुरू किया।”रूस की टेनिस स्टार ने कहा, “मैंने बहुत बड़ी गलती की है। मैंने अपने प्रशंसकों को भी निराश किया है। मैं इस खेल को चार साल की उम्र से खेल रही हूं।” शारापोवा ने कहा, “मैं जानती हूं कि इसके साथ मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और मैं इस तरह से अपने करियर को समाप्त नहीं करना चाहती। मुझे आशा है कि इस खेल को खेलने के लिए मुझे एक और मौका जरूर मिलेगा।”

=>
=>
loading...