City NewsRegional

ये IAS करने जा रहा देश की सबसे सस्ती शादी, बेटे की शादी में खर्च करेगा मात्र इतने रु

विशाखापत्तनम। आजकल की नार्मल शादियों में भी इंसान 3-4 लाख रु खर्च कर देता है लेकिन क्या अपने सुना है कोई आईएएस के पद पर बैठा इंसान जो लाखों रु अपने बेटे की शादी में आराम से खर्च कर सकते है वो मात्र कुछ हजार रुपये में बेटे की शादी निपटा दे।

दरअसल, आंध्र प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी दूसरों के लिए एक उदाहरण पेश कर रहे हैं।

विशाखापत्तनम मेट्रोपालिटन रीजन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (वीएमआरडीए) के आयुक्त पटनाला बसंत कुमार अपने बेटे की शादी पर सिर्फ 18,000 रुपये खर्च करेंगे। बाकी के 18000 वधू पक्ष करेगा, जिसमें अतिथियों का दोपहर का भोज भी शामिल है।

आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस. एल नरसिम्हन शुक्रवार को एक सादे समारोह में जोड़े को आशीर्वाद देंगे। बसंत कुमार ने 2017 में अपनी बेटी की शादी भी इसी सादगी के साथ सिर्फ 16,100 रुपये की थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH