NationalTop News

अपने बेटी के दोषियों को माफ़ कर दें निर्भया की मां: इंदिरा जयसिंह

नई दिल्ली। देश की नामी वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से अपील की है कि वे अपने बेटी के बलात्कारियों की फांसी की सजा माफ कर दें। इंदिरा जयसिंह ने इसके लिए कहा कि जैसे सोनिया ने राजीव गांधी हत्याकांड की दोषी नलिनी की मौत की सजा माफ कर दी है, ऐसा ही उदाहरण आशा देवी को भी पेश करना चाहिए।

इंदिरा जयसिंह ने कहा कि वे आशा देवी के दर्द और वेदना को समझती हैं, लेकिन मृत्युदंड के खिलाफ हैं। आशा देवी ने इंदिरा जयसिंह की अपील पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि इंदिरा जय सिंह उन्हें सलाह देने वाली कौन होती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे ही लोगों के कारण ही रेप पीड़ितों के साथ इंसाफ नहीं हो पाता है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों के लिए` नया डेथ वारंट कोर्ट ने जारी कर दिया है। चारों दोषियों को अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। इससे पहले चारों दोषी विनय, मुकेश, पवन और अक्षय को 22 जनवरी को फांसी दी जानी थी, पर एक दोषी मुकेश ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की थी, राष्ट्रपति ने उसकी दया याचिका खारिज कर दी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH