Top NewsUttar Pradesh

ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

नई दिल्ली। कोरोना वायरस से सब इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मृतक सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस में तैनात था जबकि उसकी मौत दिल्ली के अस्पताल में हुई है।

एसआई को ब्रेन स्ट्रोक होने पर 13 मार्च को दिल्ली के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था और वहां एक कोरोना संक्रमित मरीज भी भर्ती था। उससे ही एसआई के संक्रमित होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी अभी छानबीन चल रही है।

वही, सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने लापरवाही बरतते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अब प्रशासन को डर है कि कहीं सब इंस्पेक्टर के परिवार वाले भी तो कोरोना संक्रमित नहीं हो गए हैं ।

सोनीपत के एसपी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मृतक खिलाराम के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कुल 28 लोगों को क्वारेंटाइन करने के साथ सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे गंभीर मामले में लापरवाही बरतने वाले अस्पताल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH