NationalTop NewsUttar Pradesh

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया का रोल मॉडल बन गया है: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। कालीन नगरी में कारपेट एक्सपो मार्ट समेत 197.21 करोड़ की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने कहा कि 1947 से 2014 तक सरकारों ने मजबूर भारत बना दिया था, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी ने मजबूत भारत बनाया है।

सीएम योगी ने कहा, “मैं धन्यवाद देता हूं उत्तर प्रदेश के पूर्वजों को जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों को विशिष्ट पहचान देते हुए आगे की पीढ़ी के लिए स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त किया। यही विशिष्टता आज यूपी सरकार के प्रयासों से ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से संरक्षित एवं संवर्धित हो रही है।

योगी ने कहा, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज दुनिया का रोल मॉडल बन गया है। 6 वर्ष पूर्व दुनिया जिस भारत को पिछलग्गू देश मानती थी, आज विश्व उसी भारत के पीछे चलने के लिए मजबूर है। यह “नया भारत” है, जिससे सभी जुड़ना चाहते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH