लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत अवध बिहार योजना, शहीद पथ, लखनऊ में 131 करोड़ रुपये की लागत की परियोजना ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट’ (एलएचपी) के शिलान्यास के मौके पर बोलते हुए कहा कि मोदी जी की प्रेरणा व मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 17.58 लाख से अधिक शहरी गरीब परिवारों को आवास दिए जाएंगे। 6.15 लाख आवास बनाकर शहरी गरीबों को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। समयबद्ध तरीके से आवासों का निर्माण कराया जा रहा है।
सीएम योगी ने कहा कि आवासों के निर्माण में पूर्ण गुणवत्ता को बनाए रखने का प्रयास किया गया है। जिन शहरी गरीबों के पास आवास नहीं था या आवास जर्जर अवस्था में थे, ऐसे सभी परिवारों को आवास की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।