लखनऊ। नए साल के पहले दिन भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है। भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को अनुमति दे दी गई है। कोविशील्ड वैक्सीन को भारत में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। भारत में 6 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।
इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि साल 2021 में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन उनकी सबसे पहली प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2020 में उनकी टीम ने लॉकडाउन लगने के साथ ही कोरोना महामारी को चुनौती के रूप में लिया और मिशन मोड में काम करना शुरू किया।
सीएम योगी ने कहा कि मैंने अपनी टीम से कोरोना महामारी के बढ़ने से दो कदम आगे रहने को कहा और शुक्र है कि हम ऐसा करने में कमोबेश कामयाब रहे। महामारी की दूसरी लहर को रोकने में अब तक तो सफलता मिली है। वैक्सीनेशन के पहले फेज में नौ लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा।