मुंबई। करीना कपूर खान के चैट शो What Women Want पर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस नोरा फतेही ने ऐसा एलान किया जिसे सुनकर हर कोई हक्का-बक्का है। नोरा फतेही ने कहा कि वो तैमूर खान से शादी करना चाहती हैं। नोरा ने कहा कि अभी तैमूर छोटा है लेकिन मैं उसके बड़ा होने का इंतजार करूंगी, फिर उसके साथ शादी करूंगी।
करीना नोरा के इस प्रस्ताव को सुनकर अवाक रह गईं और नोरा से कहा कि तैमूर अली अभी तो सिर्फ 4 साल का ही है। मुझे लगता है कि अभी तो लंबा वक्त है। जिसपर नोरा फतेही ने कहा कि कोई बात नहीं, मैं इंतजार करूंगी।
चैट शो के दौरान करीना ने नोरा को बताया कि वो और उनके पति सैफ अली खान उनके शानदार डांस मूव्स के बहुत बड़े फैन हैं जिसपर नोरा ने उन्हें धन्यवाद दिया।