NationalTop News

अब पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाएगा भारत, चीन-पाकिस्तान के उड़े होश

नई दिल्ली। भारत के राफेल को देख जहां चीन और पाकिस्तान पहले ही परेशान हैं वहीं वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया के एक बयान ने उनके होश उड़ा दिए हैं। उन्होंने कहा है कि भारतीय वायुसेना अब डीआरडीओ के साथ मिलकर यहीं पर पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान बनाएगी।

भदौरिया ने कहा, ‘‘हमारा वर्तमान दृष्टिकोण पांचवीं पीढ़ी के विमानों में सभी नवीनतम प्रौद्योगिकियों और सेंसर को शामिल करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने थोड़ा विलंब से पांचवीं पीढ़ी के विमान पर काम करना शुरू किया। इसलिए तत्कालीन प्रौद्योगिकियों और सेंसर को पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों में शामिल किया जाएगा।’’ भदौरिया ने कहा कि वायुसेना को जब राफेल विमान प्राप्त हुए तो पहली प्राथमिकता इसे संचालित करने और वर्तमान लड़ाकू बेड़े से इसे जोड़ने की थी।

उन्होंने कहा, “ऐसा किया जा चुका है और वर्तमान अभ्यास डेजर्ट नाइट उसी का परिणाम है।’’ एयर चीफ मार्शल ने कहा, ‘‘फ्रांस में भारत के कुछ पायलट प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं और कुछ भारत में ही प्रशिक्षण ले रहे हैं।”

 

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH