नई दिल्ली। भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का महाअभियान शुरू हो चुका है। पहले चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस चरण में स्वास्थ्यकर्मी, नर्सिंग स्टॉफ, पुलिसकर्मी जैसे ज़रूरी सेवाओं से जुड़े लोग शामिल हुए, लेकिन अब अगले चरण में जल्द ही 50 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
ये संख्या 27 करोड़ से अधिक होने का अनुमान जताया जा रहा है। इस टीकाकरण में आम जनता की मुख्य भागीदारी होगी और इस पर पूरे देश की निगाहे हैं।
बता दें कि सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम फेजवाइज चलाया जाएगा. इसके तहत पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी और दूसरे चरण की शुरुआत 2 फरवरी से हुई. इसमें स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को शामिल किया गया.