नई दिल्ली। अगर आप भी स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ओप्पो का ए 15 आपके लिए एक बेहतर आपसाहन हो सकता है। पहले यह मॉडल 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज कॉम्बिनेशन में उपलब्ध था। अब यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ नया मॉडल लेकर आया है, जिसकी कीमत 12,490 रुपये है।
स्मार्टफोन में 6.52 इंच का वाटरड्रॉप डिस्प्ले है। कंपनी ने कहा कि यह हेलियो पी 35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। साथ ही डिवाइस में 13 एमपी का एआई बेस्ट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। साथ ही 2एमपी (डेप्थ) का सेंसर है। वहीं फ्रंट में 8एमपी कैमरा है, वो भी बीटिफिकेशन मोड के साथ है।
इसके अलावा इस डिवाइस में 4,230 एमएएएच की बड़ी बैटरी है और यह कलर ओएस 7.2 पर चलता है। यह सिस्टम वाइड डार्क मोड, आईकन पुल-डाउन, 3 फिंगर स्क्रॉलिंग स्क्रीनशॉट जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करती है।