International

इस देश में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से मची सनसनी, लगाया गया लॉकडाउन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का जानलेवा स्ट्रेन मिलने से न्यूजीलैंड में सनसनी फैल गई है। नए संक्रमण को देखते हुए न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर में तीन दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है।

रविवार आधी रात से लॉकडाउन लागू कर दिया गया। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि बाकी देश को भी अत्यधिक प्रतिबंधों के अंदर रखा जाएगा, ताकि ऑकलैंड शहर के अलावा बाकी जगह लॉकडाउन न लगाना पड़े।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कैबिनेट के महत्वपूर्ण सदस्यों के साथ मीटिंग करने के बाद शनिवार शाम में ये ऐलान किया। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि वे तब तक सतर्क रहेंगी, जब तक कि उन्हें शहर में आए नए कोरोना वायरस के बारे में पूरी तरह से सही जानकारी नहीं मिल जाती। ये भी जानकारी जुटाई जा रही है कि क्या नया कोरोना वायरस पहले के मुकाबले अधिक संक्रामक है?

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH