कोलकाता। चुनाव आयोग आज यानी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकती है। ऐसे में राजनीतिक दलों सत्ता हासिल करने के लिए तैयारी तेज कर दी है।
तारीखों के ऐलान से पहले पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है। कोलकाता स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विशेष पूजा का आयोजन हो रहा है, यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी मौजूद रहने की संभावना है।
बता दें कि चुनाव के ऐलान से पहले बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जोरदार जुबानी जंग चल रही है। एक ओर बीजेपी टीएमसी को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रही है वहीं दूसरी ओर टीएमसी लगातार बढ़ रही महंगाई पर बीजेपी को घेरने की कोशिश में है।
बीते दिन ममता बनर्जी कोलकाता की सड़कों पर स्कूटी चलाती आईं। पेट्रोल और डीजलों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ उन्होंने स्कूटी चलाकर विरोध दर्ज कराया था।