लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की शुरुआत की और दांडी मार्च यात्रा को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद देश भर में सभी प्रमुख शहीद स्मारकों पर कार्यक्रम का आगाज हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के विख्यात शहीद स्थल काकोरी में अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया।
काकोरी के शहीद स्मारक पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, डॉ. महेंद्र सिंह तथा आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने काकोरी में शहीदों को नमन किया। काकोरी शहीद स्मारक में अमृत महोत्सव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के शुभारंभ के अवसर पर 75 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं।
हम सब के लिए यह सौभाग्य का विषय है कि 15 अगस्त, 2022 को देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इसके उपलक्ष्य में पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव को 75 सप्ताहों तक हर्षोल्लास के साथ आयोजित कर सके, इस दृष्टि से आज यह कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहे हैं।
आज उत्तर प्रदेश में चार स्थानों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें से मुझे 1925 के काकोरी घटना के महत्वपूर्ण स्थल पर आने सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
मैं काकोरी घटना के सभी अमर शहीदों को, जिन्होंने देश की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया था, उन्हें शत-शत नमन करता हूं।