मुंबई। बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर मनोज बाजपेयी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल एक्टर सेल्फ क्वारंटीन में हैं। मनोज के कोरोना संक्रमित होने का असर उनकी अपकमिंग फिल्म पर पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक कोविड पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई है। इस सिलसिले में फिल्म की टीम की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है। उम्मीद जताई गई है कि एक्टर जल्द फिट हो जाएंगे।
बयान में बताया गया है कि मनोज डिस्पैच फिल्म की शूटिंग कर रहे थे जिसके रॉनी स्क्रूवाला निर्माता है। एक्टर इस समय रीकवर हो रहे हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर रखा है और वे तमाम सावधानियां बरत रहे हैं।
हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले डिस्पैच फिल्म के निर्देशक कानू बहल भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। अब मनोज बाजपेयी के वायरस संक्रमित होने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ कर रहे हैं।