मुंबई। अक्षय कुमार के फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। दरअसल, कोरोना वायरस महामारी की वजह से लंबे समय से अटकी फिल्म सूर्यवंशी जल्दी ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म पिछले साल ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड-19 की वजह से इसकी रिलीज डेट टाल दी गई।
अब यह फिल्म दर्शकों को मनोरंजन का फुल डोज देने को तैयार है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उनकी फिल्म सूर्यवंशी 30 अप्रैल को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा- हमने आप सभी से सिनेमा के दमदार एक्सपीरियंस का वादा किया था और वो वादा पूरा होगा। आखिरकार इंतजार खत्म होगा… आ रही है पुलिस। सूर्यवंशी सिनेमाघरों में 30 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी। #Sooryavanshi30thApril.”
बता दें कि फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। यह रोहित और अक्षय की एकसाथ पहली फिल्म है। फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन भी नजर आएंगे। सूर्यवंशी में अक्षय के अपोजिट कैटरीना कैफ अहम रोल में नजर आएंगी।