NationalRegionalTop News

फटी जींस के बाद तीरथ सिंह रावत का एक और विवादित बयान, कहा- आपने 2 बच्चे पैदा किए, 20 क्यों नहीं

देहरादून। महिलाओं की फटी जींस पर बयान देकर विवादों में घिरे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे विरोधियों को उन्हें घेरने का मौका मिल गया है।

रामनगर में अंतरराष्ट्रीय वानिकी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम रावत ने लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा बांटे गए अनाज को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों में सरकार द्वारा बांटे गए चावल को लेकर जलन भी होने लगी कि दो सदस्यों वालों को 10 किलो जबकि 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल अनाज क्यों दिया गया ?

उन्होंने कहा की ‘भैया इसमें दोष किसका है, उसने 20 पैदा किए, आपने दो पैदा किए, तो उसको एक क्विंटल मिल रहा है, इसमें जलन काहे का। जब समय था तब आपने दो ही पैदा किए, 20 क्यों नहीं किए।’ बता दें कि तीरथ के कार्यभार संभालने के एक हफ्ते के अंदर ही वह विवादों में घिर गए थे। फटी जींस मामले विवाद के बाद उनका दूसरा वीडियो गुरुवार को वायरल होने के बाद उनका जमकर विरोध हो रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH