NationalRegional

उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।

बता दें कि कोरोना के मामले एक बार फिर देशभर में तेज़ी से बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना के 46,951 मामले सामने आए है। अब तक 21,180 लोग डिस्चार्ज हुए और 212 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 1,16,46,081 हो गए हैं। कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 1,11,51,468 है. जबकि, सक्रिय मामले 3,34,646 हैं।

वहीं, महाराष्ट्र 30,535 मामलों के साथ आगे बढ़ रहा है। इसके बाद पंजाब 2,644, केरल 875, कर्नाटक 1,715 और गुजरात 1,580 है। पिछले हफ्ते, सरकार ने कहा था कि देश में 60 प्रतिशत मामलों में महाराष्ट्र का योगदान है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH