कानपुर। कानपुर में कार्डियोलॉजी अस्पताल के आईसीयू में आज सुबह आचानक आग लगने से दो बुजुर्गों की मौत हो गई। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। मरीजों को आनन-फानन में खिड़की तोड़कर बेड समेत बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में 100 अधिक लोग फंसे हुए थे। अस्पताल की पहली मंजिल में ये आग लगी थी। फिलहाल इन मरीजों को कानपुर मेडिकल कॉलेज के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आग प्रथम तल पर स्थित इमर्जेंसी वॉर्ड में लगी है। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है। हॉस्पिटल मैनेजमेंट का दावा है कि ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर के शीशे तोड़ सारे मरीज निकाल लिए गए हैं। दूसरी जगह शिफ्ट किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति गठित की है। प्रधान सचिव चिकित्सा शित्रा आलोक कुमार, डीजी फायर और कानपुर के डिविजनल कमिश्नर मामले की जांच करेंगे और आज शाम सीएम को रिपोर्ट सौपेंगे।