IPL 2021Top News

आईपीएलः इस टीम के नाम दर्ज है सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड, जानकर चौंक जाएंगे आप

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 14वां सीज़न 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में फैंस अपने फेवरेट टीम को खेलते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रह हैं।

आईपीएल का ओपनिंग मैच विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आज हम आपको बैंगलोर के एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे विराट की टीम शायद ही याद रखना चाहेगी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि पेपर पर सबसे मजबूत दिखने वाली बैंगलोर की टीम के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा और सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है।

आईपीएल के इतिहास में एक मैच में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। आरसीबी ने आईपीएल 2013 में पांच विकेट पर 263 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

आईपीएल के इतिहास में एक मैच में किसी टीम द्वारा सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम है। आरसीबी साल 2017 में केकेआर के खिलाफ महज 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 49 रनों पर ढेर हो गई थी।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique